A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

आरोग्‍य सेतु ऐप से 11 करोड 40 लाख लोगों के जुडने से विश्‍व का सबसे बडा ऐप बना

News

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने आज कहा कि आरोग्‍य सेतु कोरोना रोगियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने वाला दुनिया का सबसे बडा एप बन गया है। अनेक ट्वीट संदेशों में उन्‍होंने कहा कि सिर्फ चालीस दिनों में 11 करोड चालीस लाख लोग इससे जुडे हैं। डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने बताया कि यह एप सरकार, उद्योग और नागरिकों के बीच तालमेल का शानदार उदाहरण है। उन्‍होंने यह भी कहा कि इस ओपन सोर्स एप का आई.ओ.एस. वर्जन अगले दो हफ्तों के भीतर जारी कर दिया जाएगा।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री ने कहा कि इस एप का उपयोग लगातार बढ रहा है और लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि उत्‍तर प्रदेश में दो करोड लोगों ने आरोग्‍य सेतु एप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किया और इसके जरिए कोविड-19 महामारी से संक्रमित 82 लोगों का पता चला। डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने यह भी बताया कि इस एप से देशभर में बड़ी तादाद में कोरोना के प्रकोप वाले तीन हजार हॉटस्‍पॉट की पहचान भी की जा सकी है। (AIR)

1421 Days ago