A part of Indiaonline network empowering local businesses

अमरीकी सीनेट ने एरिक गारसेटी को भारत में अमरीकी राजदूत के रूप में नामित करने की पुष्टि की

News

अमरीकी सीनेट ने राष्‍ट्रपति जो बाइडन की ओर से एरिक गारसेटी को भारत में अमरीकी राजदूत के रूप में नामित करने की पुष्टि कर दी है। कल सीनेट के 52 सदस्‍यों ने गारसेटी के नामांकन का समर्थन किया जबकि 42 सदस्‍यों ने इसका विरोध किया। रिपब्लिकन पार्टी के सात सदस्‍यों ने भी बहुमत वाली डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्‍यों के साथ गारसेटी का समर्थन किया। सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने बताया कि अमरीका और भारत के संबंध अत्‍यधिक महत्‍वपूर्ण हैं। (AIR NEWS)

16 Days ago