A part of Indiaonline network empowering local businesses

इंडोनेशिया में बाली के समुद्री क्षेत्र में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए

news

इंडोनेशिया में बाली के समुद्री क्षेत्र में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 मापी गई है। भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया में मातराम के 203 किलोमीटर उत्तर में 516 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। इसके कारण बाली और लाबुवान लोंबोक के तटीय क्षेत्रों में स्थानीय समय के अनुसार सुबह 3:55 मिनट पर झटके महसूस किये गए।  (AIR NEWS)

28 Days ago