केंद्रीय इस्पात मंत्रालय आज नई दिल्ली में विशिष्ट इस्पात के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत चयनित कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा। आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार इस कार्यक्रम के दौरान 27 कंपनियों के साथ 57 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य मौजूदा विनिर्माण इकाईयों को बढ़ाने के लिए स्थानीय कंपनियों को प्रोत्साहन देकर आयात खर्चों में कटौती करके घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना है। केंद्रीय मंत्रीमंडल ने 2023-24 से पांच वर्षों के लिए छह हजार तीन सौ 22 करोड़ के बजट आवंटन के साथ विनिर्माण आधारित विशिष्ट इस्पात के लिए पीएलआई योजना को स्वीकृति दी थी।
(AIR NEWS)