ईरान ने लगभग दो हजार किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली बैलेस्टिक मिसाइल का आज सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल एक हजार पांच सौ किलोग्राम के हथियार ले जाने में सक्षम है। सरकारी न्यूज एजेंसी आईआरएनए ने बताया है कि इसका नाम खैबर रखा गया है। ईरान का दावा है कि उसके हथियार इज्रराइल और अमरीका के अड्डों तक पहुंच सकते हैं। अमरीका और यूरोपीय देशों के विरोध के बावजूद ईरान ने कहा है कि वह अपने रक्षा मिसाइल कार्यक्रम को विकसित करना जारी रखेगा। (AIR NEWS)