भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो आज सुबह नौ बजकर 18 मिनट पर श्रीहरिकोटा से लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान एस एस एल वी डी-2 का प्रक्षेपण करेगा। प्रक्षेपण की उलटी गिनती आज सुबह से शुरू हो गयी है। एस एस एल वी-डी-2 के पास 175 किलोग्राम के तीन उपग्रह हैं, जिसमें अर्थ ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट, जानुस-1 और अजादीसैट शामिल हैं। सभी उपग्रह साढे चार सौ किलोमीटर के गोलाकार कक्ष में चक्कर लगाएंगे। (AIR NEWS)