A part of Indiaonline network empowering local businesses

ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन पुरुष सिंगल्‍स के दूसरे दौर

News

ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में, भारत के एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन कल खेले गये पुरुष सिंगल्‍स में अपने-अपने मुकाबले जीतकर स्पर्धा के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। प्रणय ने पहले दौर में चीनी ताइपे के विश्व के 24 नम्‍बर के खिलाड़ी वांग जू वी पर 21-19, 22-20 से रोमांचक जीत दर्ज की। दुनिया के नौवें नंबर के प्रणय का सामना अब तीसरी वरीयता प्राप्‍त इंडोनेशियाई खिलाड़ी एंथनी सिनिसुका गिंटिंग से होगा। पिछले साल ऑल-इंग्लैंड फाइनल में जगह बनाने वाले लक्ष्‍य सेन की शुरुआत धीमी रही लेकिन उन्होंने पांचवीं वरियता प्राप्‍त चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को 21-18, 21-19 से मात दी। अगले दौर में लक्ष्य सेन का मुकाबला ऑल-डेनिश मुकाबले के विजेता एंडर्स एंटनसेन या रासमस गेम्के से होगा। दुनिया के 22वें नंबर के किदांबी श्रीकांत पुरूष सिंगल्‍स के पहले दौर में आज 25वीं वरीयता प्राप्‍त फ्रांस के तोमा पोपोव से भिड़ेंगे। 9वीं वरियता प्राप्‍त पीवी सिंधु महिला सिंगल्‍स में अपने अभियान की शुरुआत चीन की झांग यी मैन के खिलाफ करेंगी।

पुरुष डबल्‍स में, चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी हमवतन कृष्णा प्रसाद गरगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला से भिड़ेगी, जबकि एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला अपना पहला मुकाबला जियांग यू रेन और कियांग तान से खेलेंगे।




 
 
  (AIR NEWS)

259 Days ago