बर्मिंघम में बैडमिंटन की ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी महिला डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। यह पहली भारतीय जोड़ी है जो लगातार दूसरे साल अंतिम-4 में पहुंची है। क्वार्टर फाइनल में विश्व की 17वें नंबर की ट्रीसा और गायत्री की जोड़़ी ने चीन की ली वेन मी और ल्यू शुआन शुआन की जोड़ी को 21-14, 18-21, 21-12 से हराया। (AIR NEWS)