इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन परिषद- सीआईएससीई के 2023 के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम आज शाम तीन बजे घोषित किए जाएंगे। सीआईएससीई ने बताया है कि विद्यार्थी और अन्य हितधारक परीक्षा परिणामों को cisce.org और results.cisce.org. वेबसाइट पर देख सकते हैं। परिषद ने बताया कि परिणामों से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए विद्यालय helpdesk@cisce.org पर अथवा दूरभाष नंबर 1800-203-2414 पर संपर्क कर सकते हैं।
परिषद से जारी सूचना में यह भी बताया गया है कि विद्यार्थी व्यक्तिगत तौर पर अपने परिणाम की पुन: जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सीआईएससीई की वेबसाइट पर पुन: जांच का बटन दबाना होगा। परिणामों की पुन:जांच की प्रक्रिया आज 3 बजे से शुरू होगी और इस महीने की 21 तारीख तक उपलब्ध रहेगी। (AIR NEWS)