A part of Indiaonline network empowering local businesses

गंभीर चक्रवाती तूफान मोखा के कल बांग्लादेश के कॉक्स बाजार क्षेत्र से टकराने की आशंका

News

भीषण चक्रवाती तूफान मोखा के कल दोपहर बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और म्यामां में सितवे तट से टकराने के आशंका है। इसका असर आज से 16 मई तक त्रिपुरा में भी महसूस किया जाएगा। मौसम विभाग के अगरतला केन्द्र के निदेशक नहुष कुलकर्णी ने आकाशवाणी को बताया कि मोखा तूफान के प्रभाव से दक्षिण त्रिपुरा के गोमती और ढलाई जिलों में आज कुछ स्थानों पर तेज वर्षा होगी।

कल उत्तर त्रिपुरा, उनाकोट, दक्षिण त्रिपुरा और ढलाई जिलों में तेज वर्षा की संभावना है। श्री कुलकर्णी ने चक्रवात संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए मेघदूत और सचेत मोबाइल ऐप का उपयोग करने की सलाह दी है। मिजोरम और मणिपुर में भी मोखा के कारण वर्षा हो सकती है। किसानों को सलाह दी गई है कि बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए पशुओं को चारागाह में खुला न छोड़ें। (AIR NEWS)

28 Days ago