जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज वैष्णो देवी मंदिर के पास नवनिर्मित दुर्गा भवन का उद्घाटन किया। इस भवन में तीन हजार श्रद्धालुओं के ठहरने के व्यवस्था है। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि ताराकोट से सांझी छत के लिए एक रोप-वे का शीघ्र ही निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड ने कटरा के निकट शंकराचार्य मंदिर के पुनर्निर्माण को भी मंजूरी दे दी है।
(AIR NEWS)