A part of Indiaonline network empowering local businesses

जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की पहली बैठक आज से बेंगलुरु में

News

बैंगलुरू में जी-20 वित्‍त मंत्रियों और केन्‍द्रीय बैंक गवर्नर्स की पहली बैठक आज शुरू होगी। दो दिन की बैठक में जी-20 सदस्‍य देशों, आमंत्रित व्‍यक्तियों और अंतराष्‍ट्रीय संगठनों के लगभग 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में भाग ले रहे वित्‍त मंत्रियों और केन्‍द्रीय बैंक के गवर्नर्स के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के रिकार्डिड संदेश से बैठक शुरू होगी। स्‍वागत सत्र के पश्‍चात, अंतराष्‍ट्रीय वित्‍तीय स्‍वरूप, सतत वित्‍त और बुनियादी ढांचे पर पहले सत्र में चर्चा की जायेगी।

दोपहर बाद वित्‍तीय क्षेत्र और वित्‍तीय समावेश पर दूसरा सत्र होगा। 21वीं शताब्‍दी की साझा वैश्‍विक चुनौतियों, लचीली स्थिति में वित्‍त, कल के समावेशी और सतत नगरों, वित्‍तीय समावेश और उत्‍पादकता फायदों को बढ़ाने के लिये डिजिटल सार्वजनिक ढ़ांचे को बढ़ावा, वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य और अंतर्राष्‍ट्रीय कराधान कुछ ऐसे प्राथमिकता के क्षेत्र हैं जिन पर बैठक में विचार किया जायेगा।  इस बैठक की चर्चा का उददेश्‍य जी-20 वित्‍त ट्रैक के विभिन्‍न कार्य क्षेत्रों के लिये स्‍पष्‍ट जनादेश प्रदान करना है। (AIR NEWS)

37 Days ago