A part of Indiaonline network empowering local businesses

टेनिस के दिग्गज राफेल नडाल ने चोट के कारण फ्रेंच ओपन से नाम वापस लिया

News

जाने माने टेनिस खिलाडी राफेल नडाल चोट के कारण फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया है। वे जनवरी से ही प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रहे हैं। नडाल ने कहा कि 2024 उनके करियर का अंतिम सीजन हो सकता है। नडाल ग्रैंड स्‍लैम टूर्नामेंट की रिकॉर्ड चौदह चैम्पियनशिप के विजेता हैं। यह पहली बार होगा जब वे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। स्‍पेन में संवाददाताओं से बातचीत में नडाल ने कहा कि वे टेनिस दौरे में वापसी के लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं करना चाहते।

टूर्नामेंट में वापसी में महीनों लग सकते हैं, लेकिन उन्‍होंने अगले वर्ष खेल से संन्‍यास लेने के अपने इरादे को स्‍पष्‍ट किया। फ्रेंच ओपन की शुरुआत 28 मई को पेरिस के रोलैंड गैरोस में हो रही है। नडाल ने फ्रेंच ओपन की 18 स्पर्धाओं से अतुलनीय रिकॉर्ड बनाए हैं। पिछले वर्ष पैर की गंभीर चोट के बावजूद नडाल 36 साल की उम्र में ट्रॉफी जीतकर टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे उम्रदराज चैम्पियन बने थे।        (AIR NEWS)

13 Days ago