A part of Indiaonline network empowering local businesses

डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के 181 नए सदस्यों को मंजूरी दी

News

केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज भारतीय लोक प्रशासन संस्थान-आईआईपीए के 181 नए सदस्यों को मंजूरी दी। इनमें 56 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर शामिल हैं। श्री सिंह आईआईपीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।

आईआईपीए की कार्यकारी परिषद की 322वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए, डॉ सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए आरक्षित आईआईपीए की सदस्यता को नवंबर 2021 में सेवारत अधिकारियों के लिए खोलने का फैसला किया गया था। उन्‍होंने बताया कि इसके लिए अब तक 700 से अधिक सदस्यों का नामांकन किया जा चुका है। श्री सिंह ने कहा कि रक्षा सेवाओं और शैक्षणिक और व्यावसायिक क्षेत्रों से भी आवेदन आए हैं।

इससे पहले, डॉ. सिंह ने आईआईपीए परिसर में केंद्रीय भंडार का उद्घाटन किया, जिसमें विभिन्न प्रकार के रेडी-टू-ईट खाद्य पदार्थ और एक "कर्मयोगी द्वार" है।
 
 
  (AIR NEWS)

15 Days ago