A part of Indiaonline network empowering local businesses Chaitra Navratri

तुर्किए में मूसलाधार वर्षा के कारण कम से कम पांच लोगों की मृत्‍यु और इतने ही लापता

News

तुर्किए के दो प्रांतों अदियामान और सानलियोर्फा में मूसलाधार वर्षा के कारण कम से कम पांच लोगों की मृत्‍यु हो जाने और उतने ही लोगों के लापता होने की खबर है। पिछले भूकंप में भी इन प्रांतों को भारी नुकसान पहुंचा था। बाढ से ट्रैफिक की व्‍यवस्‍था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।

पिछले महीने तुर्किए और सीरिया के कई भागों में अति शक्तिशाली भूकंप में पचास हजार से अधिक लोग मारे गए और दो लाख से अधिक भवन ध्‍वस्‍त हो गए थे। (AIR NEWS)

11 Days ago