नागरिक उड्डयन महानिदेशालय-डीजीसीए ने आज कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। महानिदेशालय के परिपत्र में कहा गया है कि सक्षम अधिकारी अलग-अलग मामले के आधार पर चुनिंदा मार्गों के लिए अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दे सकता है। इस प्रतिबंध से सभी अंतर्राष्ट्रीय मालवाहक उड़ानों और विशेष रूप से स्वीकृत उड़ानों पर कोई प्रभाव नहीं होगा।
भारत में अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें महामारी के कारण पिछले वर्ष 23 मार्च से निलम्बित हैं। लेकिन, पिछले वर्ष मई से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित की जा रही हैं। पिछले वर्ष जुलाई से चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौतों के तहत विशेष अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी संचालित की जा रही हैं। भारत ने करीब 27 देशों के साथ एयर बबल समझौते किए हैं। (AIR NEWS)