A part of Indiaonline network empowering local businesses

नीरज चोपड़ा ने यूजीन में डायमंड लीग प्रतियोगिता में दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया

news

अमरीका के ओरेगॉन में डायमंड लीग के फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे। नीरज ने दूसरे प्रयास में 83 दशमलव आठ शून्‍य मीटर तक भाला फेंककर रजत पदक जीता। चेक गणराज्य के जैकब वाडलेक ने 84 दशमलव दो चार मीटर के साथ पहला स्‍थान हासिल किया। वाडलेक का यह तीसरा खिताब है।

मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन चोपड़ा ने पिछले वर्ष इसी स्‍थान पर 88 दशमलव एक तीन मीटर के साथ विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। नीरज ने इस महीने की शुरुआत में, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। नीरज इस महीने के अंत में चीन के हांगझू में शुरू होने वाले एशियाई खेलों में अपने खिताब का बचाव करने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

 
 
  (AIR NEWS)

8 Days ago