A part of Indiaonline network empowering local businesses

नीरज चोपडा पुरूषों की भाला फैंक प्रतियोगिता में विश्‍व के नम्‍बर एक खिलाडी बने

News

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय नीरज चोपड़ा पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं। विश्व एथलेटिक्स की ओर से जारी रैंकिंग में नीरज चोपड़ा 14 सौ 55 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। वे ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स से 22 अंक आगे हैं। नीरज चोपड़ा 30 अगस्त 2022 से अभी तक विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे, लेकिन पीटर्स को पीछे छोड़कर वे इस सप्ताह शीर्ष पर पहुंच गए हैं। चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेज्च 14 सौ 10 अंको के साथ तीसरे और जर्मनी के जुलियन वेबर 13 सौ 85 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम 13 सौ छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। (AIR NEWS)

8 Days ago