सीमा सुरक्षा बल - बीएसएफ के जवानों ने आज तडके अमृतसर जिले के भरोपाल गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मानव पैरों के संदिग्ध निशान देखे। क्षेत्र की सघन तलाशी के दौरान के जवानों ने पीले रंग के टेप में लिपटे नशीले पदार्थ हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए गए। इनका कुल बजन एक हजार अस्सी किलोग्राम है। बीएसएफ के जवानों ने मादक पदार्थों की तस्करी के तस्करों के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया। (AIR NEWS)