A part of Indiaonline network empowering local businesses Chaitra Navratri

भारतीय मुक्केबाज जास्मिन लम्बोरिया: आज विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने मुकाबले खेलेंगी

News

तीन भारतीय मुक्केबाज आज विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने मुकाबले खेलेंगी। 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में जास्मिन लम्बोरिया, 60 से 63 किलोग्राम भार वर्ग में शशि चोपड़ा और 66 से 70 किलोग्राम भार वर्ग में श्रुति यादव अपने-अपने मुकाबले खेलेंगी। ये मुकाबले शाम छह बजे शुरू होंगे और इसका सजीव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। भारत की सभी चार मुक्केबाज कल विजेता बनकर उभरी थीं। भारत ने कल अपने सभी मुकाबले जीते।

केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 का उद्धाटन किया। इस प्रतिष्ठित मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने किया है। यह प्रतिस्पर्धा 26 मार्च तक चलेगी। 2006 और 2018 के बाद भारत इस प्रतिस्पर्धा की तीसरी बार मेजबानी कर रहा है। 65 देशों की कुल तीन सौ 24 महिला मुक्केबाज 12 भार वर्ग की इस चैंपियनशिप में भागीदारी कर रही हैं। (AIR NEWS)

6 Days ago