A part of Indiaonline network empowering local businesses

यूएस ओपन टेनिस में, रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोडी पुरुष डबल्‍स के फाइनल में हारी

News

अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के रोहन बोपन्‍ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू एब्‍डेन की जोडी  पुरुष डबल्‍स के फाइनल में हार गई है। बोपन्‍ना और एब्‍डेन की जोडी को फाइनल में ब्रिटेन के राजीव राम और अमरीका के जो-सैलीसबरी ने 2-6, 6-3, 6-4 से हराया। पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में डैनिल मेदवेदेव ने मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्‍काराज को 7-6, 6-1, 3-6, 6-3 से हरा दिया है। एक अन्‍य सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच ने अमरीका के बैन शैल्‍टन को 6-3, 6-2, 7-6 से हराया। फाइनल में डैनिल मेदवेदेव का मुकाबला नोवाक जोकोविच से होगा। महिला सिंगल्स के फाइनल में रविवार को बेलारूस की अरायना सबालेंका का सामना अमरीका की कोको गॉफ से होगा। 




  (AIR NEWS)

17 Days ago