A part of Indiaonline network empowering local businesses Chaitra Navratri

सरकार ने देशभर में नये सैनिक स्‍कूल खोलने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी

News

सरकार ने देशभर में नये सैनिक स्‍कूल खोलने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है। ये स्‍कूल गैर-सरकारी संगठनों या निजी अथवा राज्‍य सरकार की भागीदारी में खोले जाएंगे। सैनिक स्‍कूल सोसाइटी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए जाने के बाद ही ऐसे सैनिक स्‍कूल खोले जा सकेंगे।

लोकसभा में आज एक लिखित उत्‍तर में रक्षा राज्‍यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि फिलहाल सैनिक स्‍कूल सोसाइटी या रक्षा मंत्रालय ने 18 स्‍‍कूलों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं। उन्‍होंने बताया कि देश में पिछले नियमानुसार 33 सैनिक स्‍कूल हैं। (AIR NEWS)

6 Days ago