अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और गूगल को बडी जीत मिली है। न्यायालय ने कहा कि इंटरनेट कंपनियों को, पोस्ट की जाने वाली सामग्री के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। न्यायाधीशों ने दो मामलों में सुनवाई की। इनमें आतंकी हमलों के पीड़ित परिवारों ने कहा कि आतंकी संगठन आईएसआईएस को उकसाने के लिए गूगल और ट्विटर को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, जिसके कारण उनके परिजनों की आतंकी हमले में मौत हुई।
मृतकों के परिजन ने ट्विटर और अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था कि इन्होंने आतंकी संगठन के विरोध में कुछ नहीं किया। आई. एस. आई. एस से जुडे हमलावरों ने पहली जनवरी 2017 को तुर्किए के एक नाइट क्लब में गोलीबारी की जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी।
2015 में पेरिस में आईएसआईएस के हमले में मारे गये अमेरिकी नागरिक नोहेमी गोंजालेज के परिवार ने इस आतंकी संगठन के समर्थन में यूट्यूब पर फिल्में देने के लिए गूगल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। (AIR NEWS)