A part of Indiaonline network empowering local businesses Chaitra Navratri

हरित ऊर्जा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों में निवेश आकर्षित करने के लिए महत्‍वपूर्ण फैसले किए

News

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड-एनजीईएल में निवेश के लिए महारत्‍न उपक्रम सीपीएसई को अधिकार दिये जाने के दिशा निर्देश से एनटीपीसी लिमिटेड को छूट प्रदान करने की मंजूदी दे दी है।

एनटीपीसी को दी गई छूट से हरित अर्थव्‍यवस्‍था को अपनाने वाले देश के तौर पर भारत का वैश्विक छवि को बढावा मिलेगा। इससे ऊर्जा के पारम्‍परिक स्रोतों पर भारत की निर्भरता कम होगी और कोयला आयात के लिए खर्च भी कम होगा। इससे देश के कोने में बिजली की निरंतर आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी। नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं से रोजगार के अवसर उपलब्‍ध होंगे। समिति ने एनजीईएल को भी एनटीपीसी रेनोवल एनर्जी लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों में निवेश से छूट की मंजूरी दे दी है। (AIR NEWS)

6 Days ago