A part of Indiaonline network empowering local businesses

हिमाचल प्रदेश में रुक-रुक कर वर्षा जारी

News

हिमाचल प्रदेश में सक्रिय मानसून के कारण रुक-रुक कर वर्षा जारी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न जिलों में 109 घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। राज्य में नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। कई स्‍थानों पर भूस्खलन के कारण 2 राष्ट्रीय राजमार्गों समेत सैकड़ों संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार अब तक राज्य के सरकारी विभागों को 8 हजार 450 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। राज्य में तेज वर्षा, बादल फटने और भूस्खलन से अब तक 367 लोगों की जान जा चुकी है। 343 लोग घायल हुए हैं और 40 लोग अब भी लापता हैं। मौसम केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में अभी वर्षा से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने आज और कल तेज वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। (KANNAD PRABHA)

32 Days ago