हॉकी में, भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने कल ओमान के सलालाह में पुरुषों के जूनियर एशिया कप 2023 के दूसरे पूल ए मुकाबले में जापान पर 3-1 से जीत दर्ज की। यह पुरुषों के जूनियर एशिया कप 2023 के खेलों में भारत की दूसरी जीत थी। भारत 28 मई को अपने आखिरी पूल गेम में थाईलैंड के खिलाफ खेलने से पहले 27 मई को पाकिस्तान से भिड़ेगा। (AIR NEWS)