A part of Indiaonline network empowering local businesses

तीसरा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल उत्‍तरप्रदेश के गौतम बुद्धनगर में शुरू

News

तीसरा खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेल कल शाम उत्‍तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कबड्डी के मुकाबलों के साथ शुरू हुआ। इन खेलों का आधिकारिक उद्घाटन कल लखनऊ में होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वर्चुअल माध्‍यम से शामिल होंगे। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेलों की तैयारियों की समीक्षा के बाद मुख्‍यमंत्री ने कल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी कार्यक्रम शानदार होने चाहिए ताकि खेल में उत्‍तर प्रदेश की विशेष छवि बन सके। इस बीच, कबड्डी मुकाबले के लीग मैच कल शाम राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय खिलाडि़यों की उपस्थिति में शुरू हुए। विभिन्‍न विश्‍वविद्यालयों की 15 टीमें इस मुकाबले में हिस्‍सा ले रही है। कई विश्‍वविद्यालयों के करीब बारह सौ खिलाडी बॉस्‍केटबॉल, भारोत्‍तलन, मुक्‍केबाजी और कबड्डी मुकाबलों में हिस्‍सा ले रहे हैं। ये खेल तीन जून तक चलेंगे और समापन समारोह वाराणसी में होगा। इन खेलों का आयोजन उत्‍तर प्रदेश में चार स्‍थानों - गौतम बुद्ध नगर, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी में हो रहा है। (AIR NEWS)

8 Days ago