A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

CBSE CTET दिसंबर 2019 : आवेदन शुरू सीटीईटी परीक्षा के लिए

news

CBSE CTET दिसंबर 2019 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दिसंबर में आयोजित होने वाली सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2019) परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।

जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना है वो सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर, 2019 तय की गई है। 23 सितंबर, 2019 दोपहर 03.30 बजे तक फीस का भुगतान किया जा सकेगा। सीबीएसई ने ऐलान किया है कि सीटीईटी के 13वें संस्करण का आयोजन 8 दिसंबर, 2019 को किया जाएगा।

ज्ञात हो कि सीबीएसई द्वारा वर्ष में दो बार (जुलाई एवं दिसंबर) सीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। 7 जुलाई को आयोजित हुई सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 30 जुलाई को आया था। कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा के लिए पेपर नंबर 1 और 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन होता है।

CTET 2019: सीबीएसई ने अंकपत्र भी जारी किए, डिजी लॉकर से कर सकते हैं सीटीईटी दिसंबर 2019 की परीक्षा पूरे देश में 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी।

सीटीईटी दिसंबर परीक्षा 2019 ( CTET December 2019 Notification ) आज जारी होगा। नोटिफिकेशन में परीक्षा की भाषा, योग्यता, सिलेबस, शुल्क, शहर समेत तमाम जानकारियां होंगी। सीटीईटी नोटिफिकेशन www.cbse.nic.in पर जारी होगा।

The post CBSE CTET December 2019 : आवेदन शुरू सीटीईटी परीक्षा के लिए appeared first on Everyday News. (EVERYDAY NEWS)

1704 Days ago