A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

CBSE की अफवाह फैलाने वाले तत्‍वों को चेतावनी, स्‍टूडेंट्स को सलाह

news

नई दिल्‍ली। केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वाले ‘शरारती’ तत्‍वों को चेतावनी दी है। सीबीएसई ने साथ ही स्‍टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को सलाह दी है कि वे घबराएं नहीं।

CBSE ने एक बयान जारी कर कहा कि शरारती तत्‍व सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर व‍ीडियो पोस्‍ट करके बोर्ड परीक्षा को लेकर अफवाह फैला रहे हैं।

शिक्षा बोर्ड ने कहा कि इस तरह के वीडियो का मकसद स्‍टूडेंट्स, पैरेंट्स, स्‍कूल और आम जनता के बीच भय पैदा करना है।
CBSE के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘शरारती तत्‍वों को चेतावनी और सलाह दी जाती है कि वे खुद को अफवाह फैलाने जैसी गैरकानूनी गतिविधि से दूर रखें।

अगर कोई इस तरह की सूचना CBSE की जानकारी में आती है तो तत्‍काल कानून सम्‍मत आवश्‍यक कार्यवाही होगी।’
अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि CBSE ने आम जनता से अपील की है कि वे परीक्षा के अच्‍छे से संपन्‍न हो जाने में सहयोग करें और किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाएं। साथ ही आधारहीन सूचनाओं पर विश्‍वास न करें।

बता दें कि CBSE कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी और 30 मार्च को खत्‍म होगी। क्‍लास 10 की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी और 20 मार्च तक चलेगी।

The post CBSE की अफवाह फैलाने वाले तत्‍वों को चेतावनी, स्‍टूडेंट्स को सलाह appeared first on Legend News.

(LEGEND NEWS)

1546 Days ago