A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

SSC CGL 2018 Result : एसएससी सीजीएल रिजल्ट हो सकता है आज ssc.nic.in पर जारी

news

एसएससी सीजीएल 2018 भर्ती परीक्षा परिणाम की घोषणा आज हो सकती है। एसएससी सीजीएल के नतीजे ssc.nic.in पर जारी होंगे। आयोग ने पहले चरण की परीक्षा के परिणाम की संभावित तिथि 20 अगस्त यानी आज घोषित की थी।

पहले चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी 11 से 13 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे। सीजीएल परीक्षा केंद्रीय मंत्रालयों और दफ्तरों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले पदों के लिए होती है। आयोग ने अभी इस भर्ती में शामिल पदों की संख्या घोषित नहीं की है।

सीजीएल 2018 के पहले चरण की परीक्षा 4 से 13 जून के बीच ऑनलाइन आयोजित की गई थी। इसमें देशभर से 834746 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जबकि आवेदन 25.97 लाख ने किया था। परीक्षा 33 राज्यों के 131 शहरों में बनाए गए 362 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी।
SSC CGL रिजल्ट डायरेक्ट लिंक SSC CGL परिणाम 2018 : यूं कर सकेंगे चेक – ssc.nic.in पर जाएं। – एसएससी सीजीएल परिणाम 2018 या संयुक्त स्नातक परीक्षा, 2018 (टाइर- I), चयनित उम्मीदवारों की सूची के लिंक पर क्लिक करें।

पीडीएफ फाइल खुलने के बाद अपना रोल नंवर व नाम चेक करें। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती 2018 (सीजीएल) के पहले चरण की परीक्षा की उत्तर कुंजी पहले जारी कर दी गई है। आयु में बदलाव ग्रुप डी के टैक्स असिस्टेंट के पद की उम्र सीमा में बदलाव किया है।

इस नोटिस के अनुसार, ग्रुप डी के टैक्स असिस्टेंट की आयु सीमा 20-27 के बजाए 18-27 की गई है। अधिक जानकारी के लिए आप कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। लेकिन आप यहां 5 अगस्त को जारी किया गया पूरा नोटिस भी देख सकते हैं T

he post SSC CGL 2018 Result : एसएससी सीजीएल रिजल्ट हो सकता है आज ssc.nic.in पर जारी appeared first on Everyday News. (EVERYDAY NEWS)

1704 Days ago