A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

अटल नवाचार मिशन से देशभर में नवाचार और उद्यमिता को बढावा

news

नीति आयोग की प्रमुख पहल अटल नवाचार मिशन से देशभर में नवाचार और उद्यमिता को काफी सहयोग मिला है। 24 फरवरी, 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडल ने अटल नवाचार मिशन की मंजूरी दी थी।

इस मिशन के तहत देशभर के स्‍कूलों में युवाओं में रचनात्‍मकता और कौशल को बढ़ावा देने के लिए अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं स्‍थापित की जा रही हैं। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में अटल नवाचार मिशन के निदेशक रामनाथन रमनन ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्‍य युवाओं की उद्यमिता क्षमता के उपयोग के लिए उनमें नवाचार के प्रति अभिरूचि विकसित करना है। (AIR NEWS)

1516 Days ago