A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क उपचार सुविधा से पचास लाख से अधिक लोग लाभांवित

news

आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क उपचार सुविधा से अब तक पचास लाख से अधिक लोग लाभांवित हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक ट्वीट में कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को इसपर गर्व होगा कि एक वर्ष में पचास लाख से अधिक नागरिकों को निशुल्क उपचार का लाभ मिला है। श्री मोदी ने कहा कि यह योजना उपचार के अलावा अनेक भारतीयों को सशक्त भी बना रही है।

विश्‍व की सबसे बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को पांच लाख रूपये वार्षिक चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराई जाती है। इसका लक्ष्‍य देश के दस करोड़ से भी अधिक निर्धन परिवारों को लाभ पहुंचाना है। (AIR NEWS)

1648 Days ago