A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

आरोग्य सेतू ऐप का बैक-एण्ड कोड सभी के लिए जारी

News

इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आरोग्य सेतू ऐप का बैक-एण्ड कोड सभी के लिए जारी कर दिया है। बैक-एण्ड कोड किसी भी मोबाइल ऐप का डेटा संग्रहण करने और सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

इससे पहले, एन्ड्रायड और आई.ओ.एस. प्रारूप के सोर्स कोड जारी किये गए थे। सरकार की कोड संग्रहण साझा करने की नीति के अनुसार ऐप विकसित करने वाले विशेषज्ञों के लिए बैकएण्ड सोर्स कोड जारी किया जा रहा है।

मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में आरोग्य सेतु ऐप उपयोगी सिद्ध हुआ है और इस ऐप के सोर्स कोड को जारी करना पूर्ण पारदर्शिता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है।

मंत्रालय ने कहा कि 16 करोड़ 45 लाख से अधिक लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड किया है और इस ऐप ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों को बढ़ावा दिया है। (AIR)

1244 Days ago