A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

एशियाई विकास बैंक, भारतीय ढांचागत क्षेत्र में दस करोड़ डॉलर निवेश करेगा

News

एशियाई विकास बैंक-एडीबी ने भारतीय ढांचागत क्षेत्र के लिए दस करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की है। यह सहायता सरकार प्रायोजित राष्‍ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष-एनआईआईएफ के जरिए की जाएगी। मनीला स्थित संस्‍था एनआईआईएफ में निवेश करेगी इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि निवेश की जाने वाली वास्‍तविक राशि दस करोड़ डॉलर से  अधिक होगी।

एनआईआईएफ के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी सुजॉय बॉस ने कहा कि एशियाई विकास बैंक इस असाधारण और चुनौतीपूर्ण दौर में एनआईआईएफ के जरिए निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं।

श्री बॉस ने कहा कि एशियाई विकास बैंक दो दशक से अधिक समय से भारतीय प्राइवेट इक्विटी फंड में निवेश कर रहा है। मौजूदा निवेश से विदेशी श्रोतों से फंड जुटाने के लिए जूझ रहे निजी इक्विटी फंड प्रबंधकों को मदद मिलेगी। एशियाई विकास बैंक ने तीन इक्विटी फंड में 2,600 करोड़ रुपये से अधिक राशि के निवेश की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है। 
  (AIR NEWS)

1477 Days ago

Video News