A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में लडकियों ने फिर बाजी मारी

news

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड - सी बी एस ई ने दसवीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कुल 91 दशमलव चार छह प्रतिशत छात्र उर्त्‍तीण हुए हैं। इस वर्ष भी 93 दशमलव तीन एक प्रतिशत के साथ लडकियां लडकों से आगे रही हैं। कुल 90 दशमलव एक चार प्रतिशत छात्र और 78 दशमलव नौ पांच ट्रांसजेंडर उर्त्‍तीण हुए हैं। त्रिवेंद्रम क्षेत्र में सबसे अधिक 99 दशमलव दो आठ प्रतिशत और गुवाहाटी में सबसे कम 79 दशमलव एक दो प्रतिशत छात्र उर्त्‍तीण हुए हैं।

सीबीएसई ने कहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष छात्रों के उर्त्‍तीण होने वालों की संख्‍या में मामूली वृद्धि हुई है। छात्र अपने परिणाम c b s e results.nic.in. पर देखे सकते हैं। यह परिणाम डिजीलॉकर और उमंग ऐप पर भी देखा जा सकता है।

एक टवीट में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परिणाम घोषित होने पर सभी संबंधित लोगों को बधाई दी। उन्होंने दोहराया कि विद्यार्थियों का स्वास्थ्य और उत्कृष्ट शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है। (AIR)

1373 Days ago