A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

कोरोना के नए मामलों के चलते न्यूजीलैंड में फिर से लॉकडाउन

news

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार से तीन दिन के लिए लेवल तीन का सख्त लॉकडाउन लागू किया जाएगा जबकि कोरोना के चार नए मामले सामने आने के बाद शेष देश में लेवल दो का लॉकडाउन लगाया जाएगा।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ऑकलैंड में बुधवार दोपहर से लेवल तीन का लॉकडाउन लगाया जाएगा जो शुक्रवार रात तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह तीन दिन प्रशासन को स्थिति की समीक्षा करने,जानकारी जुटाने और संक्रमित व्यक्तियों से संपर्क में आये लोगों का पता लगाने में मदद करेंगे।

गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में कोरोना वायरस के चार नए मामलों के सामने आने से देश में 102 दिनों के भीतर इस वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया है तथा ये लोग किसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए उसका भी पता लगाया जा रहा है।

The post कोरोना के नए मामलों के चलते न्यूजीलैंड में फिर से लॉकडाउन appeared first on Dastak Times.

(DASTAK TIMES)

1345 Days ago