A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

जापान: ऐनिमेशन कंपनी में आगजनी से 24 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

News

तोक्यो। जापान की एक ऐनिमेशन प्रोडक्शन कंपनी में आज संदिग्ध आगजनी हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। क्योतो शहर में स्थित इमारत जलकर राख हो गई। पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि जानबूझकर आग लगाई गई लेकिन अभी इसके पीछे के मकसद के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।

आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें लगता है कि कई और लोग आग से बचने में नाकाम रहे। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘भूतल और पहली मंजिल पर 12 लोग दम घुटने के कारण मृत मिले।’

अधिकारियों ने बताया कि घटना में 35 लोग घायल हो गए जिनमें कई की हालत गंभीर है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि घटना के वक्त इमारत में करीब 70 लोग मौजूद थे। दमकल विभाग के प्रवक्ता ने बताया, ‘बचाव अभियान चल रहा है और हम अंदर फंसे पीड़ितों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।’

पुलिस ने बताया कि वह आग लगने के कारण का पता लगा रहे हैं लेकिन यह एक संदिग्ध आगजनी हमला लग रहा है। क्योतो के प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘एक व्यक्ति ने कुछ तरल पदार्थ फेंका और आग लगा दी।’ सरकारी प्रसारक एनएचके ने बताया कि व्यक्ति को घटना के संबंध में हिरासत में ले लिया गया और बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

The post जापान: ऐनिमेशन कंपनी में आगजनी से 24 लोगों की मौत, दर्जनों घायल appeared first on Legend News.

(LEGEND NEWS)

1736 Days ago