A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

देश में अब 1.38 लाख कोरोना संक्रमित, 24 घंटों में 154 मौतें

News

नई दिल्ली: देश में लगातार चौथे दिन सोमवार को भी कोरोनावायरस (कोविड-19) से संक्रमण के 6,000 से ज्यादा मामले सामने आए और 24 घंटों के अंदर 154 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना के कारण अब तक 4,021 लोग दम तोड़ चुके हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,38,845 तक पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 6,977 नए मामले सामने आए। कुल 1,38,845 मामलों में से 77,103 सक्रिय मामले हैं, जबकि 57,720 लोग ठीक हुए हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में ठीक हुए 3,280 लोग भी शामिल हैं।

महाराष्ट्र 50,231 मामलों के साथ कोरोना से बुरी तरह प्रभावित राज्य की श्रेणी में बना हुआ है। मायानगरी वाले इस राज्य में पिछले 24 घंटों में 3,041 नए मामले और 58 मौतें दर्ज की गईं, जिससे राज्य में कुल मौतों की संख्या 1,635 हो गईं। 50,231 मरीजों में से कुल 14,600 ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु 16,277 मामलों के साथ दूसरे और गुजरात 14,056 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। मरने वालों की संख्या तमिलनाडु में 111 और गुजरात में 858 है। दिल्ली में 13,418 मामले सामने आए हैं और 261 की मौत हुई, जबकि 6,412 मरीज यहां ठीक हुए हैं।

कोरोना के 5,000 से अधिक मामलों वाले राज्य/केंद्र शासित प्रदेश राजस्थान (7,028), मध्य प्रदेश (6,665) और उत्तर प्रदेश (6,268) हैं। 1,000 से अधिक मामलों वाले पश्चिम बंगाल (3,667), आंध्र प्रदेश (2,823), पंजाब (2,060), तेलंगाना (1,854), बिहार (2,587), जम्मू-कश्मीर (1,621), कर्नाटक (2,089), ओडिशा (1,336) और हरियाणा (1,184) हैं। महत्वपूर्ण संख्या में कोरोना मामले वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में केरल (847), झारखंड (370), चंडीगढ़ (238), असम (378), त्रिपुरा (191), छत्तीसगढ़ (252) और उत्तराखंड (317) हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सिक्किम और दादरा और नगर हवेली में पिछले 24 घंटों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। गोवा में अब तक 66 मामले सामने आए हैं। पुडुचेरी में अब 41 मामले हैं और लद्दाख में अब 52 मामले हैं।

(RTI NEWS)

1424 Days ago