A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

नहीं रहे अर्जुन पुरस्कार विजेता टेबल टेनिस प्लेयर वी चंद्रशेखर

News

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना की वजह से पूर्व भारतीय टेबल टेनिस प्लेयर और अर्जुन अवार्ड चैंपियन वी चंद्रशेखर का बुधवार को एक निजी हॉस्पिटल में मौत हो गयी है. पारिवारिक सूत्रों ने ये जानकारी साझा की है. वो 64 साल के थे. उनके परिवार में वाइफ और पुत्र हैं.

चंद्रा नाम से फेमस चंद्रशेखर तीन बार के राष्ट्रीय विजेता थे. चेन्नई में जन्मे इस प्लेयर ने 1982 में राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में जगह बनायीं थी. वो कामयाब कोच भी रहे थे. चंद्रशेखर का करियर 1984 में घुटने के असफल ऑपरेशन की वजह से आगे नहीं बढ़ पाया था. उनका चलना फिरना बंद हो गया, उनकी आवाज और दृष्टि चली गयी थी.

उन्होंने हार नहीं मानी और बाद में कोच बने. उन्होंने हॉस्पिटल के खिलाफ कानूनी लड़ाई में जीत हासिल की थी. जिन प्लेयर्स को उन्होंने कोचिंग दी उनमें वर्तमान भारतीय प्लेयर जी साथियान भी हैं. (DASTAK TIMES)

1071 Days ago