A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

पीएम श्री के लिए शिक्षा मंत्रालय ने जारी की देश भर के नौ हजार विद्यालयों की सूची

news

नई दिल्ली 28 मार्च।  शिक्षा मंत्रालय ने अपने मुख्य कार्यक्रम प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया-पीएम श्री के लिए देश भर के लगभग नौ हजार विद्यालयों की सूची जारी की है। मंत्रालय ने बताया कि इन संस्थानों का चयन केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय सहित लगभग दो लाख 50 हजार सरकारी विद्यालयों से किया है। मंत्रालय ने कहा है कि इस चयन प्रक्रिया में पाठ्यक्रम, दाखिला प्रक्रिया और अवसंरचना, मानव संसाधन तथा लैंगिक समानता सहित कुल छह मानदंड़ों का मूल्यांकन किया गया है। (वी.के. झा)

The post पीएम श्री के लिए शिक्षा मंत्रालय ने जारी की देश भर के नौ हजार विद्यालयों की सूची appeared first on .

(PROMPT TIMES)

387 Days ago