A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी

news

केंद्र ने प्रधानमंत्री सम्‍मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक 50 हजार 850 करोड़ रुपये किसानों को बांटे हैं। यह योजना पिछले साल 24 फरवरी को शुरू की गई थी। योजना के अंतर्गत किसानों के बैंक खातों में हर साल 6 हजार रुपये किस्‍तों में अंतरित किए जाते हैं।

शुरू में दो हेक्‍टेयर तक की अधिकतम जोत वाले सभी छोटे और मझोले किसानों की मदद का प्रावधान किया गया था। बाद में सभी किसान परिवारों को इसमें शामिल कर लिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस कदम को 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास बताया है।

किसान पूरी तरह से सशक्‍स और सक्षम बने। इस लक्ष्‍य के साथ हम निकले हैं। हमारी सरकार बहुत ईमानदारी से कोशिश कर रही है कि देश के किसानों को हर वो साधन-संसाधन दिए जाए जिससे वो वर्ष 2022 तक अपनी आय दोगुनी कर सके। (AIR)

1517 Days ago