A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

बंगलादेश में भारतीय उच्चायोग ने चटगांव में पतंगा बीच पर जी-20 मेगा बीच क्लीनअप अभियान शुरू किया

News

बंगलादेश में भारतीय उच्चायोग ने स्थानीय संगठनों के सहयोग से आज चटगांव में पतंगा बीच पर जी-20 मेगा बीच क्लीनअप अभियान शुरू किया। आयोजन के दौरान महासागरों को प्रदूषण और कचरे से संरक्षित करने की शपथ ली गई। आयोजन में भाग लेने वाले लोगों में छात्र और स्थानीय कार्यकर्ता, विशिष्ट अतिथि, स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी तथा नागरिक संगठनों के सदस्य शामिल थे। इन्होंने पतंगा बीच स्वच्छता गतिविधियों में हिस्सा लिया।

बंगलादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणव वर्मा ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में जी 20 की बैठक के दौरान बंगलादेश द्वारा अतिथि राष्ट्र के रूप में भारतीय आमंत्रण स्वीकार करना दोनों देशों की गहरी और व्यापक साझेदारी को परिलक्षित करता है।

जी 20 मेगा बीच क्लीनअप अभियान का उद्देश्य पर्यावरण पर समुद्री कचरे के प्रभाव के बारे में लोगों को संवेदनशील बनाना और उनमें जागरूकता पैदा करना था। (AIR NEWS)

326 Days ago