A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

बाबरी विध्वंस केस के फैसले पर सीएम योगी बोले, सत्यमेव जयते

news

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सत्यमेव जयते के अनुरूप सत्य की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि इस पूरे षड्यंत्र के जिम्मेदार लोग देश की जनता से माफी मांगें।

बाबरी विध्वंस के सभी आरोपियों को बरी किए जाने के कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए CM योगी ने कहा, ‘यह फैसला स्पष्ट करता है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर वोट बैंक की राजनीति के लिए षड्यंत्र किया गया। सत्यमेव जयते के अनुरूप सत्य की जीत हुई है।

उन्होंने कहा कि ‘देश के संतों, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, विश्व हिंदू परिषद से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों और समाज से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को बदनाम करने की नीयत से से उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर बदनाम किया गया।’ मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस षड्यंत्र के लिए जिम्मेदार देश की जनता से माफी मांगें।

(LEGEND NEWS)

1296 Days ago