A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

भारत और अमरीका के बीच दूसरी टू-प्लस-टू वार्ता 18 दिसम्बर को वाशिंगटन डीसी में होगी

News

भारत और अमरीका के बीच दूसरी टू-प्लस-टू मंत्री स्तरीय वार्ता 18 दिसम्बर को वाशिंगटन डीसी में होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे।

नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों देशों के रक्षा मंत्री और विदेशमंत्री विदेश नीति के व्यापक परिप्रेक्ष्य और भारत-अमरीका संबंधों में रक्षा तथा संरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

दोनों पक्ष विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे। भारत और अमरीका के बीच टू-प्लस-टू मंत्रिस्तरीय वार्ता सितम्बर 2018 में शुरू हुई थी।

इसका उद्देश्य भारत-अमरीका के बीच रणनीतिक भागीदारी के लिए सकारात्मक और दूरदर्शी विजन उपलब्ध कराना तथा राजनयिक और सुरक्षा प्रयासों में तालमेल को प्रोत्साहन देना है।

इस तरह की वार्ता शुरू होने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और प्रगाढ़ हुए। दूसरी वार्ता में इन संबंधों में विस्तार का जायजा लिया जाएगा तथा इन्हें और आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। (AIR NEWS)

1589 Days ago