A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

भारत और ईरान के बीच आज नई दिल्‍ली में विदेश कार्यालय परामर्श बैठक का आयोजन किया गया

News

भारत और ईरान के बीच आज नई दिल्‍ली में विदेश कार्यालय परामर्श बैठक का आयोजन किया गया। इस वार्ता में ईरानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व उप विदेश मंत्री डॉक्‍टर अली बाघेरी कनी ने किया, जबकि भारत की ओर से विदेश सचिव विनय मोहन क्‍वात्रा थे।

इस प्रतिनिधिमंडल स्‍तर की वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने राजनीतिक, आर्थिक, सांस्‍कृतिक और दूतावास के सम्‍बन्‍धों समेत समूचे द्पिक्षीय सम्‍बंधों पर विचार-विमर्श किया। दोनों पक्षों ने चाबहार बंदरगाह के शाहिद बेहेस्‍ती टर्मिनल के विकास में सहयोग जारी रखने के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई।

दोनों पक्षों ने अफगानिस्‍तान समेत क्षत्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्दों पर भी अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। उप विदेश मंत्री डॉक्‍टर कनी ने संयुक्‍त व्‍यापक कार्यकारी योजना से सम्‍बन्धित मुद्दों पर भारत के विदेश सचिव को जानकारी दी। इस यात्रा के दौरान उप विदेश मंत्री डॉक्‍टर कनी ने विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रमण्‍यम जयशंकर से भी मुलाकात की। (AIR NEWS)

508 Days ago