A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

भारत ने अग्नि-2 मिसाइल का पहली बार सफल रात्रि परीक्षण किया

news

भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाले अग्नि-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। ओडिसा के समुद्र में डॉ. अब्‍दुल कलाम द्वीप से पहली बार यह परीक्षण रात के समय किया गया।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डी.आर.डी.ओ. से विकसित इस बैलिस्टिक मिसाइल के बारे में और जानकारी हमारे संवाददाता से-

20 मीटर लंबी यह द्विस्‍तरीय बैलिस्टिक मिसाइल 2000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता रखती है, जिसे पहले ही सशस्‍त्र सेना में शामिल किया जा चुका है। 17 टन वजन वाली यह द्विस्‍तरीय मिसाइल 1000 किलोग्राम तक के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। इसमें उन्‍नत और उच्‍च सटीकता वाली नौ-परिवहन प्रणाली है। साथ ही यह सोलिड रॉकेट प्रोपेलेंट से संचालित है। अग्नि-2 का पिछला परीक्षण फरवरी 2018 में इसी स्‍थल से किया गया था। (AIR)

1615 Days ago