A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

भारत ने तीन अरब श्रीलंकाई रूपये मूल्‍य की मानवीय सहायता श्रीलंका भेजी

News

भारत ने श्रीलंका को 3 अरब श्रीलंकाई रुपये मूल्‍य की मानवीय सहायता भेजी है। इससे संबंधित सामान की पहली खेप कल कोलंबो पहुंची। भारतीयों द्वारा प्रदान की गई इस खेप में 14 हजार 700 मीट्रिक टन चावल, 250 मीट्रिक टन दूध पाउडर और 38 मीट्रिक टन दवाएं शामिल हैं।
श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले और श्रीलंका के मंत्रियों केहेलिया रामबुक्वेला और नलिन फर्नांडो ने यह खेप प्राप्‍त की। इस वर्ष श्रीलंका के लोगों को भारत की तरफ से साढे तीन अरब अमरीकी डॉलर से अधिक की आर्थिक, और मानवीय सहायता दी जा रही है। (AIR NEWS)

660 Days ago