A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

भारत में 17 जून को लॉन्च होगा गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन

News

नई दिल्ली:दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज सैमसंग ने सोमवार को पुष्टि की कि गैलेक्सी ए21एस भारत में 17 जून को लॉन्च होगा। यह डिवाइस 15,000 से 20,000 रुपये की रेंज में आ सकता है। इसकी बिक्री सैमसंग के ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही चैनलों के माध्यमों से होगी।

डिवाइस में 6.5 इंच की इन्फिनिटी ओ डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा और 5000 एमएएच की दमदार बैटरी होगी। गैलेक्सी ए21 दो वेरिएंट में आने की संभावना है। यह चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटनल मेमोरी के साथ ही छह जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ पेश किया जा सकता है।

गैलेक्सी ए21 इस साल भारत में आने वाला सैमसंग का चौथा गैलेक्सी ए सीरीज स्मार्टफोन होगा। सैमसंग ने इससे पहले गैलेक्सी ए51, ए71 और ए31 को भारत में लॉन्च किया था। इन सभी स्मार्टफोन का यहां काफी अच्छा प्रदर्शन भी रहा। रणनीतिकार एवं विशेषज्ञों के अनुसार, गैलेक्सी ए51 एक वैश्विक बेस्ट सेलर (बिक्री के मामले में सर्वश्रेष्ठ) स्मार्टफोन के रूप में उभरा है।

भारत में जब से राष्ट्रव्यापी बंद में कुछ छूट मिली थी, तब से गैलेक्सी ए21एस भारत में लॉन्च होने वाला सैमसंग का चौथा स्मार्टफोन होगा।

इस स्मार्टफोन 15 वॉट फास्ट चाजिर्ंग सपोर्ट के साथ एक बड़ी 5000 एमएएच की बैटरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा, जो कि टॉप पर वन यूआई के साथ एंड्रॉएड-10 के साथ सपोर्ट करता है।

(RTI NEWS)

1404 Days ago