A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

महाराष्ट्र के धुले में बस और ट्रक की आमने-सामने से हुई टक्कर, 11 की मौत

News

महाराष्ट्र के धुले जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. रविवार रात बस और कंटेनर की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग जख्मी हो गए हैं.

इनमें से 8 घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. यह हादसा शहादा-औरंगाबाद रोड पर धुले जिले के दोंडाईचा गांव के पास हुआ. इस हादसे के बाद कई यात्री बस की केबिन में फंस गए.

बताया जा रहा है कि बस औरंगाबाद की ओर जा रही थी, जिसमें 45 यात्री सवार थे. घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताह पालघर जिले में जंबुलपाडा गांव के पास एक भीषण हादसा हुआ था। राज्य परिवहन निगम की एक बस के पिवली-वाडा में एक डिवाइडर से टकराने और उसके बाद झाड़ियों में घुस जाने से कम से कम 50 यात्री घायल हो गए थे।

इनमें अधिकतर छात्र हैं। यह घटना तब हुई थी जब सड़क पार कर रही एक लड़की को बचाने के प्रयास में बस चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा था। वाडा थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक गोविंद बोराडे ने बताया कि बस अपनी लेन से हटकर डिवाइडर से टकराकर सड़क की दूसरी ओर चली गई थी।

Newsview.in - Hindi News. (NEWSVIEW MEDIA NETWORK)

1705 Days ago