A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

मौलवियों की आपत्ति के बाद लखनऊ में हटाया गया शाकाहारी बनें का होडिर्ंग

News

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी से पेटा की वह होडिर्ंग, जिसमें एक बकरी की तस्वीर के साथ लिखा था कि इनकी बलि न चढ़ाए, उसे हटा लिया गया है। एक वरिष्ठ सुन्नी मौलवी की आपत्ति के बाद इसे हटाया गया।

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद राशीद फिरंगी महली ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को ईमेल भेजकर विवादित होडिर्ंग हटाने की मांग की थी।

बकरीद के त्यौहार से पहले बकरे की फोटो लगाकर होडिर्ंग पर मौलाना ने आपत्ति जताई। मौलवी ने सवाल उठाए कि "31 जुलाई को बकरीद मनाए जाने की उम्मीद है। त्यौहार के ठीक पहले इस तरह की होडिर्ंग क्यों लगाई जा रही है?"

कैसरबाग पुलिस थाने में भी दो शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें इन होडिर्ंग्स को हटाने की मांग की गई थी। होडिर्ंग पर दिए गए संदेश में लिखा था, "मैं जीव हूं, मांस नहीं, हमारे प्रति नजरिया बदलें, शाकाहारी बनें।"

(RTI NEWS)

1384 Days ago